मुंगेली जिले के लोरमी में छोटे से गांव पेंड्रीडीह सुबह 9.30 बजे पहुंचेगा हेलीकॉप्टर से दूल्हा रामेश्वर
मुंगेली। जीवन मे विवाह को यादगार बनाने दूल्हा वो हर सम्भव कोशिश करता है जिससे उसके अरमान के हिसाब से विवाह हो। फिर चाहे परिवार के आर्थिक हालात जैसे भी हो मगर दूल्हे को अपनी ख्वाहिश जो पूरी करनी होती है। शादी में दुल्हन लाने आजकल हेलीकॉप्टर से बारात जाने दुल्हे का नया स्टेटस सिंबल बनते देखा जा रहा है।
बता दें 15 जुलाई को कोटा(बिलासपुर) से भी एक दूल्हा अपनी दुल्हन लाने कोई महंगी कार का शौक नही बल्कि हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने कोटा से मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक के पेंड्रीडीह पहुंचेगा। इस विवाह समारोह में विशेष रूप से किसी भी प्रकार के व्यसन तम्बाकू,गुटका, पान,सिगरेट आदि नशे के शौकीनों का प्रवेश वर्जित रखा गया है अगर ऐसा पाया गया तो एक हजार के आर्थिक दंड से दंडित किये जाने का प्रावधान रखा गया है।