मुंगेली/लोरमी। मुख्यमंत्री वृ़क्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत जिले को और अधिक हरा -भरा बनाने के लिए मानसून के दौरान बड़ी संख्या में फलदार और छायादार पौधे लगाएं जा रहे है। पौधे चिन्हाकित क्षेत्रों, स्कूलों, आंगनबाडी केंद्रो और विभिन्न कार्यालयों के प्रागण में लगाये जा रहे है। इसी कड़ी में आज बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर डाॅ. संजय अलंग और कलेक्टर अजीत वसंत ने लोरमी तहसील परिसर में कदम का पौधा रोपित किया। उन्होने तहसील कार्यालय परिसर में पौधा रोपण करने पर जिला प्रशासन को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कमिश्नर डाॅ. अलंग ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और संर्वधन के लिए पौधा रोपण करना अच्छी बात है। लेकिन इससे सबसे बडी बात लगाएं गये पौधे की देखभाल और संरक्षण है। अतः उन्होने लगाएं गये पौधो का संरक्षण और संर्वधन करने के भी बात कहीं। उन्होने पर्यावरण संरक्षण और संर्वधन के लिए आम लोगों को भी बडी संख्या में पौधा रोपण करने की सलाह दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास ने भी कदम का पौधा रोपण कर पौधा रोपण अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
