खुलासा: रायपुर थाने के पीछे मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, 24 घण्टे पूर्व गोलबाजार इलाके में हुई थी हत्या

रायपुर। राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना इलाके में सोमवार रात हुई हत्या के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना गोलबाजार में धारा 307, 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गोलबाजार केके वाजपेयी के नेतृत्व में साइबर सेल और थाना गोलबाजार की संयुक्त टीम ने आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार दबिश दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी मिराज कुरैशी (19 वर्ष)आदतन अपराधी प्रवृत्ति का है। उलेसा दरगाह के सामने बैजनाथपारा थाना कोतवाली इलाके का रहने वाला है। पूर्व में भी थाना कोतवाली से धारा 307 के प्रकरण में जेल जा चुका है। कई बार प्रतिबंधात्मक धाराओं में भी कार्रवाई की जा चुकी है। आरोपी मिराज के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियारजब्त कर आगे की कार्रवाई की गई है। पुलिस को प्रार्थी सुमित तांडी ने बताया कि 19 जुलाई की रात अपने चचेरे भाई भोला तांडी और साथी रोहित सोना के साथ करीबन 9:45 बजे गोलबाजार किताब लाइन के मनत बुक स्टाल के पास वाइटनर खरीदने गए थे। इस दौरान आरोपी से कहासुनी हुई। आरोपी मिराज ने अपने कमर में रखे हुए धारदार हथियार से भोला पर हमला किया। बचते हुए भोला गोलबाजार मार्केट की तरफ दौड़ा तो मिराज उसे मारने के लिए पीछे दौड़ा। सुमित और रोहित भी भोला को बचाने के लिए पीछे दौडे। साहू गंगा सुपारी दुकान के पास गली में मिराज ने भोला तांडी के गले में धारदार हथियार से वार किया। हमला करने के बाद आरोपी मिराज गोलबाजार के अंदर गली की तरफ भाग गया था। सुमित और उसके साथी ने भोला को तत्काल उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान भोला तांडी की मौत है गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *