छत्तीसगढ़: राजधानी में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में फिर से संक्रमण बढ़ने की रिपोर्ट के बीच कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। मंगलवार को प्रदेश में 295 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले सोमवार को 36,056 नमूनों की जांच हुई। इस दौरान 297 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 0.7 प्रतिशत रही। राजनांदगांव और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलों में मंगलवार को कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया। इस बीच रायपुर जिले में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को यहां 21 नए मरीज मिले जबकि एक दिन पहले सोमवार को रायपुर जिले में केवल 18 मामलों की पुष्टि हुई थी। मंगलवार को 4 मरीजों की मौत हुई है। ये मरीज रायपुर, महासमुंद, जांजगीर-चांपा और कांकेर जिलों के थे।

बस्तर संभाग के जिलों में भी अभी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मैदानी क्षेत्र के कुछ जिलों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। वहीं प्रदेश के दूसरे बड़े जिले में बिलासपुर में मिले 23 मरीज मिले हैं। पिछले एक महीने में यह एक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 13 जून को जिले में 23 मरीज मिले थे।

जांजगीर-चांपा, सुकमा, बस्तर, बीजापुर सर्वाधिक संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जांजगीर-चांपा जिले में 31 लोगों में संक्रमण पाया गया। यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 320 हो गई है। वहीं बीजापुर में 29, सुकमा में 24 और बस्तर में 22 लोग संक्रमित पाए गए। अब सुकमा में 458, बीजापुर में 340 और बस्तर जिले में 249 मरीज सक्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *