‘जन्मदिन विशेष’: यूं ही नहीं हरदिल अजीज हैं शैलेष पाठक,प्रेस क्लब ने केक काटा…उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी

मुंगेली। चाहे पत्रकारिता हो या राजनीतिक जीवन..अपनी लगन, कर्मठता और कार्यशैली की वजह से ही आज मुंगेली में लाखों लोगों में प्रेस क्लब मुंगेली के संस्थापक सदस्य, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेष पाठक सबसे विश्वासपात्र साथी हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कोई भी शैलेष पाठक की विचारधारा और कार्यशैली की आलोचना कर सकता है, लेकिन उनकी जीवटता और मेहनत पर सवाल नहीं उठा सकता।

आज भाई शैलेष पाठक के जन्मदिन अवसर पर पिछले आमजनमानस के कोरोना संकट के बाद मुंगेली जिले की सबसे प्राचीन एवं सबसे विश्वसनीय मीडिया जगत की संस्था माने जाने वाले प्रेस क्लब परिसर में सभी सदस्यों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल मीडिया से जुड़े ऊर्जावान साथियों के उपस्थिति में केक काटा गया। शैलेष भैया के दीर्घायु होने,उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

मुंगेली में भाई शैलेष पाठक को मौजूदा समय के चाहे राजनीति हो या पत्रकारिता जगत सबसे विश्वसनीय एवं बड़े खिलाड़ी के रूप में देखा जाता है।इसके पीछे कई वजहें भी हैं। वो शतरंज के खिलाड़ी रहे हैं।वो जानते हैं कि कौन मोहरा किस जगह राजा और रानी के लिए ख़तरा बन सकता है। अपनी बेदाग छवि को दिखाने के लिए प्रारंभ में राजनीतिक जीवन व बाद में सफल,ईमानदार पत्रकार के रूप में जनमानस के बीच पहले से अधिक लोकप्रिय हो गए हैं। हालांकि भाई शैलेश पाठक की एक खासियत देखी जाती है कि अपने ज्यादातर कार्यों का श्रेय अपने पूरे टीम को देते हैं।

खास बात ये है कि शैलेष पाठक जी के राजनीतिक शतरंज के कोई तयशुदा नियम नहीं है, जैसा मौक़ा वैसी चाल। अपने विद्यार्थी जीवन में उन्होंने मंच पर कई बार प्रदर्शन किया है। सियासत भी रंगमंच ही है, इसे उनसे बेहतर कौन समझ सकता है।आज पूरा मुंगेली वासी उनकी कार्यशैली और जुनून के कायल हैं।

प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी,सचिव योगेश शर्मा ने शैलेष पाठक को सर्वप्रथम जन्मदिन की बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

वरिष्ठ पत्रकार मनीष शर्मा ने उनके जन्मदिन पर ‘बधाई देते हुए कहा कि कर्मठ, अनुभवी, कुशल मेरे सहयोगी शैलेष पाठक जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। हर कार्य मे बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ही भाई शैलेश का राजनीति अथवा पत्रकारिता में सशक्त और सुरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु करे और सदा स्वस्थ रखे।’

प्रेस क्लब में आयोजित जन्मदिन अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज अग्रवाल, शैलेंद्र जायसवाल, प्रमोद पाठक, सुशील शुक्ला, जयकुमार ताम्रकार, सुनील पाठक,सुनील नार्गव,सुनील लखवानी, स्वतंत्र तिवारी, टीवी पत्रकार प्रशान्त शर्मा,अमितेश आर्य,विनोद यादव,जितेंद्र दावड़ा,छोटू शर्मा,असीम रोमी अग्रवाल, नीलकमल सिंह ठाकुर, प्रेस क्लब के केअर टेकर शोभा सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *