दंतेवाड़ा(बस्तर)। एक लाख का इनामी नक्सली सुंदरू राम उर्फ दुला राम ने CRPF के DIG और SP अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित नक्सली सुंदरू गंगालूर डुआलीपारा इलाके का जनमिलिशिया कमांडर था।






क्षेत्र में हुए बड़े नक्सली वारदातों में इसका नाम सामने आ चुका है। 28 जुलाई से शहीदी सप्ताह मनाने की घोषणा कर चुके नक्सली संगठन के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है।
सुडरु ने अपने साथ एक भरमार बंदूक भी पुलिस को सौपा है। राज्य सरकार के आत्म समर्पण नीति के तहत दिए जाने वाली सभी लाभ दिया जाएगा।