महंगाई के विरोध में कांग्रेस की साइकिल रैली, राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव हुए शामिल

जगह जगह मंच में किया कांग्रेसजनों ने स्वागत

मुंगेली। बेकाबू महंगाई के विरोध में 15 जुलाई को मुंगेली में साइकिल रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज किया। इसमें प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव डॉ.चंदन यादव ने जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ स्वयं पूरे शहर भर सायकल में रैली निकाल महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस जन, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों और खाने के तेल से लेकर सिलेंडर तक की आसमान छूती कीमतों लिए केन्द्र की मोदी सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। देश में पेट्रोल 100 के पार, खाने का तेल 200 पार और रसोई गैस 900 के पार पहुंच चुका है। एक समय था जब डॉ.मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाले यूपीए सरकार ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से ऊपर लाया था। वही आज की एनडीए सरकार पूरी तरीके से आर्थिक मोर्चे पर फेल हो गई है। इनके पास न ही अर्थव्यवस्था के सुधार का कोई मॉडल है और ना ही महंगाई से लड़ने की इच्छाशक्ति है। एक समय था जब पेट्रोल पर 2 पैसे के वृद्धि होने पर छत्तीसगढ़ के तमाम भाजपा के नेता सड़क पर निकल आते थे लेकिन आज पेट्रोल 100 के पार पहुंच चुका है लेकिन इनके अंदर ना ही सरकार से सवाल करने की हिम्मत है और ना ही जनता के सामने आने की। इसलिए केंद्र सरकार के खिलाफ गुरुवार को समस्त कांग्रेस जनों ने रायपुर रोड लाइफ लाइन हॉस्पिटल से साइकिल रैली निकाल विरोध प्रदर्शित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *