मुंगेली/लोरमी। जे के हॉस्पिटल में नागपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर एन, आर,चौहान एम एस सर्जन के द्वारा सफलतापुर्वक ऑपरेशन कर बच्ची की जान बचाई गई। बच्ची की पेट मे 6 किलो 700 ग्राम का ट्यूमर था जिससे उसे हमेशा पेट मे दर्द और सास लेने में दिक्कत होती थी इसके लिए उसके परिवार वाले उसे कई हॉस्पिटल में इलाज कराए लेकिन उसे सुधार नही हुआ आखिर कार बच्ची को उसके परिवार वाले लोरमी के जे के हॉस्पिटल में ईलाज कराने लाये जहाँ पर डॉक्टर चौहान ने उसके पेट का ऑपरेशन की सलाह दी जिससे। बच्ची के परिवार के लोग ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए पूरे जाँच के उपरांत बच्ची का ऑपरेशन किया गया उसके पेट से लगभग 7 किलो का ट्यूमर निकाला गया और सफलता पुर्वक ऑपरेशन करके बच्ची की जान बचाई गई हॉस्पिटल के डायरेक्टर साजिद खान और उनके सहयोगियो ने पूरे स्टाप को बधाई दी, साथ ही कहा कि यह ऑपरेशन लोरमी जैसे जगहे में होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।