सर्जरी के लिए किसान ने अलमारी में रखे थे दो लाख, चूहों ने कुतर डाले सभी नोट

मंत्री सत्यवती राठौड़ ने कहा कि किसान रेड्या नाइक को आश्वासन दिया वित्तीय सहायता भी प्रदान करेंगे।

महबूबाबाद। तेलंगाना में हैरान कर देने वाली घटना में चूहों ने एक किसान को 2 लाख की चपत लगा दी। दरअसल महबूबाबाद जिले के रहने वाले रहने वाले एक किसान ने 2 लाख रुपए घर में छुपाकर रखे थे, जो चूहों के हाथ लग गए। फिर क्या, चूहों ने सारे पैसे कुतर डाले।

जानकारी मुताबिक रेड्या नाइक नाम के किसाने ने अपने पेट की सर्जरी के लिए पैसे रखे थे। पेट से गांठ को हटाने के लिए सर्जरी के लिए उन्हें 4 लाख रुपए की जरूरत थी। कुछ बचत और रिश्तेदारों और दोस्तों से लिए गए उधार के साथ, उन्होंने नकदी को अलमारी में रख दिया था। वे मंगलवार को जब वह अस्पताल में पैसे जमा करना चाहते थे, आज उन्होंने अलमारी खोली, लेकिन 500 रुपए के नोट कटे हुए देखकर चौंक गए।

सब्जी बेचकर करते थे गुजारा

सब्जी उगाने और उन्हें अपने दोपहिया वाहन पर बेचने वाले रेड्या नाइक ने कहा, जब मैंने अलमारी खोली और बैग निकाला, तो मैं चौंक गया, क्योंकि नोट बिखरे हुए थे। उन्होंने कटे हुए नोटों को नए नोटों से बदलने के अनुरोध के साथ महबूबाबाद में कई बैंकों से संपर्क किया, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह संभव नहीं था।

मदद के लिए सामने आईं मंत्री

वहीं तेलंगाना की जनजातीय, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ एक किसान की पेट की सर्जरी के लिए बचाए गए दो लाख रुपए चूहों द्वारा खा जाने के बाद उसकी मदद के लिए आगे आई हैं। मंत्री ने किसान रेड्या नाइक को आश्वासन दिया कि वह जिस भी अस्पताल को पसंद करेंगे, उसकी सर्जरी की व्यवस्था करेंगे और उन्हें वित्तीय सहायता भी प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *