आत्मनिर्भर भारत अभियान: PM मोदी ने की 20 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता- सांसद अरुण साव

“कोविड-19 की चुनौती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संकट का मुकाबला करता राष्ट्र” विषय पर आयोजित सेमिनार

मुंगेली/ कोविड-19 की समस्या से संपूर्ण विश्व जूझ रहा है। बड़े बड़े धनी देश भी कुछ व्यवस्था नहीं कर पा रहे थे । हजारों लाखों लोग मर रहे थे। आर्थिक रूप से पूरा सिस्टम चरमरा गया था इन सब विपरीत परिस्थितियों में भी भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उल्लेखनीय कार्य किये। ये बातें कोविड-19 की चुनौती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संकट का मुकाबला करता राष्ट्र विषय पर आयोजित सेमिनार में कही।
सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन पुराना बस स्टैंड में आयोजित सेमिनार में सांसद अरुण साव ने आगे कहा कि कोविड से जूझ रहे नागरिकों को राहत देने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता नागरिकों को दी। हमारे देश में मास्क,सेनेटाइजर और पीपीई किट आदि की कमी थी जिसे शीघ्रता से पूरा करने का प्रयास किया। कोविड की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की आपूर्ति देश भर में पहुँचाने में तत्परता से व्यवस्था की। मोदी जी के विदेशों से मित्रतापूर्ण संबंध रहे हैं जिसके कारण पूरा विश्व भारत की सहायता में जुट गए थे। रेमडेशिविर इंजेक्शन सहित कोविड के विभिन्न दवाइयों की व्यवस्था करायी। आप सभी को खुशी होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व का नेतृत्व किया। सांसद अरुण साव ने आगे बताया कि कोरोना महामारी के दौरान स्वयं उनके सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों की उनके घर घर पहुँच कर सहायता की । सेवा ही संगठन के माध्यम से सूखा राशन,पका भोजन,कपड़े,दवाइयां,चप्पलेंआदि उपलब्ध करायी गई। मजदूरों के गंतव्य तक पहुंचने में सहायता की। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि हमें मोदी जी का आभार व्यक्त करना चाहिए। संचालन पत्रकार सुनील पाठक ने किया। सेमिनार में वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश शुक्ला, चैम्बर ऑफ कॉमर्स छ ग के उपाध्यक्ष प्रेम आर्य,प्रेस क्लब के संरक्षक शैलेश पाठक,अशासकीय शिक्षण समिति के सचिव रमेश कुलमित्र, हजारी साहू सहित शिक्षक, अधिवक्ता, डॉक्टर,पत्रकार, साहित्यकारउपस्थित रहे।

गुरु का किया सम्मान

कार्यक्रम के अंत मे गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने शिक्षक रहे सीताराम श्रीवास का शाल श्रीफल व पुष्पमाला से सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *