ईडी ने केसीआर की बेटी कविता को समन भेज शुक्रवार को पूछताछ करने बुलाया

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीई) की टीम भी एमएलसी कल्वाकुंतला कविता से भी इस केस को लेकर पूछताछ कर चुकी है।

ईडी ने केसीआर की बेटी कविता को समन भेज शुक्रवार को पूछताछ करने बुलाया

एमएलसी कल्वाकुंतला कविता

  1. ईडी ने एक दर्जन से अधिक लोगों को भेजा है समन।
  2. सीबीआई भी पहले इनसे कर चुकी है पूछताछ।
  3. घोटाले को लेकर दाखिल किया गया आरोप पत्र।

हैदराबाद। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारत राष्ट्र समिति की नेता और केसीआर की बेटी कल्वाकुंतला कविता को समन भेजकर शुक्रवार 15 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह समन उन्हें दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति के केस को लेकर भेजा गया है। ईडी ने इनके साथ एक दर्जन से ज्यादा लोगों को समन भेजा है, इसमें वो लोग शामिल हैं जिन्होंने इस घोटले में नकद लेनदेन किया था।

कविता से सीबीआई ने भी की थी पूछताछ

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीई) की टीम भी एमएलसी कल्वाकुंतला कविता से भी इस केस को लेकर पूछताछ कर चुकी है। इसके पहले ईडी ने कविता को दिल्ली शराब नीति के केस में जांच के लिए बुलाया था। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली में हुए घोटाले को लेकर पांच आरोप पत्र भी दाखिल कर चुका है। इसमें आप नेता मनीष सिसौदिया को भी शामिल किया गया था। इस मामले में पहली चार्जशीट पिछले वर्ष दायर हुई थी।

इस घोटाले में दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से की गई सिफारिश के बाद सीबीआई ने केस को संज्ञान में लिया था और एफआइआर दर्ज की थी। इसके बाद सीबीआई ने घोटाले में जांच के लिए 200 तलाशी अभियान भी चलाए थे। घोटाले के मामले में दिल्ली के शराब डिस्ट्रीब्यूटर समीर महेंद्रू को भी गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान सीबीआई ने पंजाब और दिल्ली के कई स्थानों पर छापा मारा था। हाल ही में घोटाले को लेकर पहला आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

दिल्ली सरकार को 144.36 करोड़ रुपये का नुकसान

सीबीआई और ईडी ने इस घोटाले में आरोप लगाए हैं कि उत्पाद शुल्क नीति में बदलाव करते समय कई अनियमितताएं हुईं। इस दौरान लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया गया था और कुछ जगह इसे कम कर दिया गया। इसके साथ ही एल-1 लाइसेंस को सक्षक प्राधिकारी की अनुमति के बिना ही बढ़ा दिया गया। इसका लाभ आरोपित अधिकारियों को भी पहुंचाया गया और अकाउंट में इस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *