कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बलरामपुर। जिले में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। इस दौरान सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है।
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले में कमी देखने को मिल रही है। लेकिन कई जिलों में अभी भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। वहीं बलरामपुर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। बलरामपुर कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार यहां सभी दुकानें बंद रहेंगे।
इस सख्ती को कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि राज्य में कोरोना के मामले कंट्रोल में हैं।
बता दें कि प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट कम हो चुकी है। वहीं रिकवरी दर काफी सुधरी है। राज्य में रोजाना संक्रमितों की संख्या भी काफी कम हो चुकी है।