जनरेटर बना 6 लोगों की मौत का कारण, जानिये कैसे

नई दिल्ली। जब बिजली आपूर्ति अवरूद्ध हो जाती है तो उसे सुचारू रुप से चलाने के लिए जनरेटर का उपयोग करते हैं, लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह जनरेटर 6 लोगों की मौत का कारण बन जायेगा। कुछ ऐसा ही सनसनीखेज घटना महाराष्ट्र के चंद्रपुर से सामने आई है जहां एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। चंद्रपुर जिले के दुर्गापुर इलाके में जनरेटर के धुंए से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक सदस्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिवार के 6 लोगों की मौत दम घुटने से हुई है जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं। इस हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और जिसे भी इस बारे में पता चला वो मौके पर पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार को बारिश के बाद इलाके की लाइट काट दी गई थी, जिसके बाद परिवार ने जनरेटर चालू किया और चैन से अपने घर में सो गया। इसके बाद रात को सोते वक्त ही जनरेटर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव हुआ और पूरे घर में जनरेटर का धुंआ फैल गया। पड़ोसियों ने सुबह जब किसी की हलचल नहीं देखी तो इस घर में जाकर देखा। यहां सभी सदस्य बेहोशी की हालत में मिले। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस और एबुंलेंस को कॉल किया गया। अस्पताल ने परिवार के 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया और एक नाबालिग लड़की का इलाज चल रहा है। जनरेटर से गैस के रिसाव की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि शवों के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल सकेगा। वहीं, नागपुर रेंज के आईजी चिरंजीवी प्रसाद ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि दम घुटने से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हुई है। पावर जनरेटर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के रिसाव के बाद धुंआ निकला था। मरने वालों में ठेकेदार रमेश लश्कर (25), अजय (21), कृष्णा लश्कर (8), पूजा लश्कर (14), लखन (10) और माधुरी (20) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *