दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता : ISIS का इनामी आतंकी गिरफ्तार, पुलिस कस्टडी से हो गया था फरार

दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने ISIS मॉड्यूल के आतंकी शाहनवाज उर्फ सैफी उज्मा को गिरफ्तार किया है. यह आतंकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) का मोस्ट वांटेड आतंकी बतया गया है. जिस पर 3 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. फिलहाल आतंकी से पूछताछ की जा रही है.जानकरी के मुताबिक, बीते दिनों एनआईए ने ISIS के पुणे मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान 3 आतंकी पुलिस की गिरफ्त से भागने में कामयाब हो गए और दिल्ली में आकर छिप गए थे. इनमें शाहनवाज भी शामिल था. पेशे से इंजीनियर शाहनवाज मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं शाहनवाज के साथ फरार हुए अन्य दो वॉन्टेड आतंकी रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शेख फरार चल रहा है. पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है.

अलर्ट मोड में दिल्ली पुलिस

बता दें कि पुणे पुलिस और एनआईए की टीमों ने कुछ दिन पहले ही आतंकियों की तलाश में सेंट्रल दिल्ली के इलाके में छापेमारी भी की थी. राष्ट्रिय सुरक्षा एजेंसी (NIA) के मुताबिक इन आतंकियों ने आईईडी बनाने की ट्रेनिंग ली हुई है. ये बड़ी ही आसानी से बम बनाने की काबिलियत रखते हैं. इसी वजह से पुलिस इन आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़ना चाहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *