देश की विदेश नीति बहुत ही परिष्कृत है भाजपा की सरकारों ने इसे वसुधैव कुटुम्बकम की नीति पर आगे बढ़ाया- बृजमोहन

“विदेश नीति और उपलब्धियां” विषय पर पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मुंगेली जिले के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रूप से किया संबोधित

मुंगेली/ हमारी विदेश नीति और उपलब्धियां विषय पर पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने जिले के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रूप से संबोधित किया।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश की विदेश नीति बहुत ही परिष्कृत है। भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने इसे वसुधैव कुटुम्बकम की नीति पर आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री पं. अटल बिहारी बाजपेयी जी ने देश की भविष्य की चिंता करते हुए अन्तराष्ट्रीय दबाव के बावजूद परमाणु सम्पन्न राष्ट्र बनाया। वे अमेरिका आदि विभिन्न शक्तियों के दबाव में नहीं झुके। उन्होंने देश का मान बढ़ाया। इसी को आगे बढाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे विश्व मे देश का स्वाभिमान बढ़ाया। मोदी जी ने अनेक विदेश यात्राएं कर पूरे विश्व के देशों को भारत के पक्ष में बातें करने की स्थिति बनायीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेशों से संबंधों का ही परिणाम रहा कि जब हमारे देश को आक्सीजन व दवाइयों की जरूरत पड़ी तो सम्पूर्ण विश्व भारत की सहायता को तैयार दिखा व सहायता की। जल थल व नभ से आक्सीजन उपलब्ध हो सका। यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते तो हमारे देश में मृतकों को की संख्या काफी अधिक होती। विधायक बृजमोहन अग्रवाल के उद्बोधन के पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिलासपुर सांसद अरुण साव ने वर्चुअल मीटिंग के मुख्यवक्ता पूर्वमंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश शुक्ला ने व आभार जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने किया। वर्चुअल संचालन आईटी सेल के सुनील पाठक व सोशल मीडिया के प्रदीप पाण्डेय ने किया। वर्चुअल बैठक में विधायक पुन्नूलाल मोहले, पूर्व विधायक तोखन साहू,प्रदेश भाजपा मंत्री अंजू राजपूत,नरेंद्र शर्मा,कोषाध्यक्ष प्रेम आर्य,सहित जिले व मण्डल के पदाधिकारि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *