रायपुर/बिलासपुर। भ्रष्टाचार, राजद्रोह के आरोपी जीपी सिंह की ओर से हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई हुई। रिकॉर्ड साढे चार बजे तक चली इस सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है।
मंगलवार को जीपी सिंह की तरफ से सीनियर एडवोकेट किशोर भादुड़ी तो वहीं राज्य सरकार के तरफ से सीनियर एडवोकेट के.टी.एस तुलसी के बीच 5 घंटे तीखी बहस हुई। दोनों के बीच यह बहस लगभग सुबह 11 बजे से शुरू हुई जोकि शाम 4:30 बजे तक चलती रही।
बहस के दौरान जीपी सिंह की तरफ से पैरवी कर रहे किशोर भादुड़ी ने उन्हें अंतरिम राहत देने की मांग की। जबकि राज्य सरकार के वकील इसका विरोध करते दिखाई दिए। इससे पहले जीपी सिंह केस में हाईकोर्ट ने शासन को केस डायरी प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया था, जिसे राज्य सरकार ने मंगलवार को पेश कर दिया है।
ये है जीपी सिंह की मांग
जीपी सिंह ने अपने वकील किशोर भादुड़ी के माध्यम से मांग की है कि उनके खिलाफ ACB और रायपुर सिटी कोतवाली में जो मामले दर्ज किए गए हैं, उसकी जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी जैसे कि CBI से कराई जाए।