लोकसभा निर्वाचन 2024: छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 46.14 फ़ीसदी मतदान हुआ…

रायपुर: लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण मंगलवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया। इस चरण में 11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के लिए बिलासपुर लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इस बार चुनाव में भाजपा-कांग्रेस सहित 37 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। हालांकि, भाजपा-कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला है।

बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने मतदान किया। इस दौरान कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीट बीजेपी जीतेगी। बिलासपुर में लोरमी विधायक और डिप्टी सीएम अरुण साव ने शेफर्ड स्कूल में मतदान किया। साथ अरुण साव ने लोगों से मतदान करने की अपील की।

दोपहर 1 बजे तक जारी आँकड़ो के अनुसार छत्तीसगढ़ में 46.14 फ़ीसदी मतदान हुआ है। वही लोकसभावार नज़र डाले तो

बिलासपुर 39.93
दुर्ग 46.68
जांजगीर चाँपा 43.14
कोरबा 48.10
रायगढ़ 55.87
रायपुर 40.59
सरगुजा 51.72

दोपहर 1 बजे तक के आँकड़ो के अनुसार बिलासपुर लोकसभा में 39.93 फ़ीसदी मतदान हुआ है। बिलासपुर लोकसभा के तहत आठ विधानसभा आती है। जिसमे बेलतरा, बिलासपुर, बिल्हा, कोटा, लोरमी, मस्तूरी, मुँगेली और तखतपुर शामिल है।

बेलतरा 39.13
बिलासपुर 34.53
बिल्हा 40.15
कोटा 34.20
लोरमी 48%
मस्तूरी 36.98
मुँगेली 46.32
तखतपुर 40.63

Lok Sabha Elections 2024: 46.14 percent voting took place in 7 Lok Sabha seats of Chhattisgarh till 1 pm…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *