संभाग के कमिश्नर डाॅ. अलंग ने किया तहसील कार्यालय लोरमी का निरीक्षण,पंजीयों को अपडेट करने के दिये निर्देश

मुंगेली/लोरमी। बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर डाॅ. संजय अलंग ने अपने वार्षिक निरीक्षण रोस्टर के तहत आज कलेक्टर श्री अजीत वसंत और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास की मौजूदगी में जिले के तहसील कार्यालय लोरमी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने तहसील कार्यालय लोरमी में संचालित विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया। कमिश्नर डाॅ. अलंग ने कहा कि सभी शाखाओं के पंजी अपडेट होनी चाहिए। पंजीयों के अपडेट होेने पर तत्काल कार्यो की प्रगति की जानकारी सामने आ जाती है और कार्यो की गुणवत्ता में निखार भी आता है। उन्होने डब्लू वी एन शाखा के समस्त पंजीयों को आगामी तीन माह में अपडेट कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चित्रकांत चार्ली ठाकुर को निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने नामांतरण, बटवारा और सीमाकांन के प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की। उन्होने आनलाईन प्राप्त अविवादित, नामांतरण के लंबित प्रकरणों को निर्धारित अवधि में निराकृत कर रिकार्ड दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होने नक्शा, खसरा और बी-1 के प्रति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर डाॅ. अलंग ने धारा 107, 116, 133 और 145 के संबंध में जानकारी प्राप्त की और तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने राज्य शासन के महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा,घुरूवा,बारी योजना के तहत निर्मित गोठान के समीप पशुधन के लिए चिन्हाकित चारागाह की भूमि किये गये अतिक्रमण की जानकारी प्राप्त की और उन्होने चारागाह के लिए चिन्हाकित भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने आर सी सी. वसूली के प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की और आर सी.सी. वसूली के प्रकरणों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होने केश बुक और नकल पंजी का भी अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने शासकीय कर्मियों के सर्विस बुक, सेवा सत्यापन और वेतन वृद्धि के अलावा शासकीय कार्यो के लिए डाक टिकिट, नक्शा रसीद बुक, किसान किताब पंजी, कोटवारी भूमि पंजी के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर बिलासपुर राजस्व संभाग बिलासपुर की डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अर्चना मिश्रा, तहसीलदार लीलाधर ध्रुरुवव भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *