नागपुर । सुश्री निकुंज शर्मा (12वर्ष) नागपुर ,सबसे कम उम्र की बिटिया ने सौर संस्कृति ज्ञान परीक्षा (जुलाई ) में भाग लेकर पूरे मग समाज का मान बढाई है ।निकुंज ने 55 अंक प्राप्त किया है।यह उसके लिए पूरे 100 % अंक माना जाना चाहिए।इस परीक्षा को सफलता दिलाने में सबसे छोटी सुश्री निकुंज शर्मा तथा राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा (कार्यकारी)-श्री मती उमा शर्मा का हृदय से स्वागत करते हुए मग धर्म संसद के पदाधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं ।मग धर्म ससद के संयोजक शैलेष पाराशर ने कहा कि निकुंज द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। साथ ही श्री पाराशर ने आयोजित परीक्षा को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय धर्माधिकारी सत्यदीप शर्मा तथा मुख्य संरक्षक डाॅ दिग्विजय मिश्र के आशीर्वाद तले अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा के निर्देशन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राजस्थान प्रदेश इकाई के विशेष सहयोगी राष्ट्रीय महिला सचिव श्रीमती कामिनी भोजक,शिक्षाविद् दिनेश कुमार भोजक, सत्यदीप शर्मा द्वारा तैयार किया गया प्रश्न पत्र काफी सराहनीय रहा।प्रदेश धर्माध्यक्ष परमानंद भोजक प्रदेश धर्माधिकारी पं.सुरेश कुमार भोजक सहित कई गणमान्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस परीक्षा में मग धर्म संसद के तमाम पदाधिकारियों, सदस्यों, सभी शुभचिंतकों पूरे शाकद्वीपीय समाज, परीक्षा संचालकों तथा अभ्यर्थियों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।