सुनियोजित संगठित धोखाधड़ी के आरोपियों पर पोस्टर युक्त इश्तहार जारी कर पुलिस अधीक्षक ने किया इनाम घोषित

मुंगेली : पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने षड्यंत्रपूर्वक धमकाकर जमीन की रजिस्ट्री एवं पैसों की अवैध वसूली करने वाले फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की है। आरोपियों की पतासाजी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को 5000 रुपए का इनाम दिया जाएगा और सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

60 लाख की अवैध वसूली और फर्जी रजिस्ट्री का मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुंगेली निवासी सिद्धार्थ बैद पिता स्व. अशोक कुमार बैद उम्र 21 वर्ष, निवासी गोल बाजार गांधी वार्ड मुंगेली ने लिखित आवेदन में बताया कि आयुष प्रताप सिंह उर्फ समीर ठाकुर, आयुष ठाकुर, राजू साहू, सूरज मक्कड़, प्रदीप सिंह ठाकुर और लवजीत सिंह ने षड्यंत्रपूर्वक उन्हें और उनकी माता को धमकाकर उनकी जमीन जबरन अपने साथी के नाम रजिस्ट्री करवा दी। इसके साथ ही चेक एवं बैंक ट्रांजेक्शन के माध्यम से करीब 60 लाख रुपये की अवैध वसूली की गई।

इस गंभीर मामले में थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 96/2025 धारा 318(4), 308(2), 61, 111, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान पीड़ित और गवाहों के बयान लिए गए हैं और संबंधित बैंकों से बैंक स्टेटमेंट भी प्राप्त किए गए हैं।

एक आरोपी हिरासत में, अन्य फरार

आयुष प्रताप सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पूछताछ के बाद बीएनएसएस की धारा 35 (धारा 41-ए सीआरपीसी) के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी प्रदीप सिंह ठाकुर को अग्रिम जमानत मिल चुकी है, जबकि अन्य आरोपी – सूरज मक्कड़, आयुष ठाकुर, राजू साहू और लवजीत सिंह – घटना के दिन से ही फरार हैं।

गुंडा सूची में लाने और संपत्ति की जांच की प्रक्रिया शुरू

पुलिस द्वारा फरार आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर उन्हें सूचीबद्ध गुण्डा बदमाशों में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, सूरज मक्कड़ और अन्य तीन फरार आरोपियों की चल-अचल संपत्ति की जानकारी के लिए पृथक से प्रतिवेदन तैयार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों की जानकारी देने पर इनाम

पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को आरोपियों के बारे में जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले को 5000 रुपए का इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

मुंगेली पुलिस पूरे मामले में सख्ती से जांच कर रही है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *