मुंगेली : राज्य निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद लोरमी अन्तर्गत नगर अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु नामांकन फॉर्म का वितरण किया जा रहा है।
रिटर्निंग ऑफिसर श्री अजीत पुजारी ने बताया कि 25 जनवरी को दोपहर 3.00 बजे तक अध्यक्ष पद हेतु 02 एवं पार्षद पद हेतु 38 नामांकन फॉर्म का वितरण किया जा चुका है। जिसमें एक पार्षद प्रत्याशी पद हेतु नामांकन फॉर्म दाखिल किया जा चुका है।
रिटर्निंग ऑफिसर श्री पुजारी ने कार्यालय में उपस्थित मतदाताओं को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने और किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाया गया।