रायगढ़ : रायगढ़ की साइबर सेल की गुम और चोरी हुए मोबाइलों को ट्रेस कर रिकवर करने की कार्यवाही नियमित जारी है। इस कड़ी में पुलिस की टीम ने वर्ष 2018 से अब तक रिकॉर्ड 2000 से अधिक गुम और चोरी हुए मोबाइलों को खोजकर उनके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया गया है। इन रिकव्हर किये गए गुम मोबाइलों का वर्तमान बाजार मूल्य करीब दो करोड़ रुपए से अधिक है।
पुलिस कप्तान सदानंद कुमार के निर्देशन व सायबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल व उनकी टीम द्वारा विगत 2 माह में 121 मोबाइलों को रिकवर किया गया है। जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 18 लाख रुपए है। जिसे सायबर सेल द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा सीमावर्ती मध्य प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार से कोरियर के माध्यम से मंगवाये गए हैं। चोरी या गुम हुए मोबाइल के उपयोग करने वालों को साइबर सेल द्वारा कानूनी कार्यवाही की जानकारी देकर साइबर सेल रायगढ़ कोरियर करने बताया गया । रिकवर किए गए मोबाइलों में कई महंगे सेट आईफोन, वीवो, रेडमी, सैमसंग, रियलमी, के महंगे सेट भी है।