मुंगेली।(किशोरी लाल केशरवानी) प्रथम मुंगेली ट्रॉफी अखिल भारतीय फिडे रेटेड शतरंज स्पर्धा का शुभारंभ आज सरदार वल्लभ भाई पटेल सभा भवन (कम्युनिटी हॉल) में किया गया। छः दिवसीय इस स्पर्धा बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और हमारे छ. ग. अंचल से कुल 100 खिलाड़ी प्रतिभागी के रूप में हिस्सा ले रहे है।
आज के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण वैष्णव (छ. ग.चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश मंत्री एवं पुनीत रेस्टोरेंट के संचालक) अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सुनील पाठक विशिष्ट अतिथि ईश्वर सिंह राजपूत संयुक्त सचिव छ. ग. प्रदेश शतरंज संघ), सुनील पांडे ( प्राचार्य जेसीस पब्लिक हा. से. स्कूल मुंगेली) कोटूमल दादवानी (समाजसेवी) थे।
इस स्पर्धा के शीर्ष खिलाड़ी छत्तीसगढ़ से मोबिन फारूकी है दूसरे टेबल पर बिहार के कुमार गौरव तीसरे टेबल पर कामद मिश्रा (मध्यप्रदेश) एवं चतुर्थ टेबल पर रजनीकांत बख्शी (छ. ग.) से खेल रहे है।
स्पर्धा के चीफ ऑर्बिटर अनीश अंसारी है एवं डेप्युटी चीफ ऑर्बिटर ओमप्रकाश वंदे एवं ऑर्बिटर के रूप में रोकी देवांगन एवं रितेश यादव है। मुंगेली जिला शतरंज संघ के चेयरमैन विजय वर्मा, अध्यक्ष- सुबोध कुमार सिंह, उपाध्यक्ष- आशीष मिश्रा, नरेन्द्र श्रीवास्तव, विनोदी गोयल, संरक्षक-विजय अग्रवाल सचिव- ओमप्रकाश वन्दे सहसचिव- पुनदास पाटले, प्रदीप जैन, कोषाध्यक्ष-जयप्रकाश मिश्रा सहित विशिष्ट सदस्य के रूप में पुन्नीलाल, इतवारी, संयोगिता बंजारे, युगल सिंह राजपूत, अजय बघेल व शिवनारायण सभी के सहयोग से स्पर्धा सफल रूप से आयोजित की जा रही है।