रायपुर/ छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से ट्रैफिक पुलिस जवान सहित दो लोगों की मौत हो गई है। रायपुर में ड्यूटी करने जा रहे जवान भागीरथी कंवर ने दम तोड़ दिया। वो भनपुरी यातायात थाना में पोस्टेड था। वहीं बिलासपुर में महिला की मौत हो गई है। सरगांव के वार्ड क्रमांक-14 स्थित घर के आंगन में महिला चक्कर खाकर बेहोश हो गई थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।





भीषण गर्मी को देखते हुए बेमेतरा में कलेक्टर ने समर कैंप स्थगित कर दिया है। जिसका आदेश भी जारी किया गया है। 15 मई से सभी सरकारी स्कूलों में समर कैंप का आयोजन करने के निर्देश दिए थे। वहीं रायपुर में छत्तीसगढ़ छात्र पालक संघ ने जिला प्रशासन से सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में चल रहे समर कैंप को स्थगित करने की मांग की है। बता दें कि नौतपा का आज 6वां दिन है। छत्तीसगढ़ में भी भीषण गर्मी पड़ रही है।