रायगढ़/ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में देर रात तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें पिकअप सवार 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद क्रेन की मदद से दोनों की लाश को बाहर निकाला गया। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक CG04 PM-4833 गेरवानी की ओर से रायगढ़ की तरफ आ रही थी, तभी लाखा तिराहा के पास सामने से आ रही मुर्गी लोड से टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि पिकअप के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
क्रेन की मदद से निकाली जा रही लाश।
मरने वाले दोनों झारखंड़ निवासी
बताया जा रहा है कि ट्रक के नीचे दब जाने से पिकअप चालक वालुमार झारखंड निवासी मोहम्मद अंजर (24) और उसके साथी सुरेश उरांव (26) की मौत हुई है।हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। काफी संख्या में मुर्गियां भी मरी हैं। वहीं कई लोग लेकर भी भाग गए हैं।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शवों को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। शवों को निकालने में रात से सुबह 5 बज गए। इसके बाद बाहर निकाला जा सका। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
हादसे के बाद लोगों की लगी भीड़।
मामले की जांच की जा रही
कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि मृतकों की जानकारी लेकर उनके परिजनों को सूचना दी गई है। घटना से पिकअप का ट्राली छोड़ सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। किसी तरह ट्रक के नीचे आए दोनों शवों को बाहर निकाला गया है। मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।