मुंगेली/ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शनिवार प्रातः 11 बजे से करेंगे भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी शैलेश पाठक सहित 22 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में विधायक पुन्नूलाल मोहले के साथ मुंगेली में रोड शो करेंगे। वे जरहागांव में 5 बजे,बरेला में 6 बजे व तखतपुर में 7 बजे रोड शो करेंगे।
![](https://amrittimes.com/wp-content/uploads/2025/01/26janntpc-1-655x1024.jpg)
जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव अपने गृह नगर मुंगेली सहित जरहागांव व बरेला नगर पंचायत में करेंगे रोड शो।.
उपमुख्यमंत्री श्री साव 12 बजे मुंगेली पहुचेंगे तथा नवागढ़ मोड़ स्थित लाईफ लाइन हॉस्पिटल के पास से विधायक पुन्नूलाल मोहले व नगर पालिका प्रत्याशी शैलेश पाठक के साथ रोड शो प्रारंभ करेंगे। वे नगर के सिंधी कालोनी स्थित हेमू कालानी चौक,नेहरू चौक,महाराणाप्रताप चौक पड़ाव, माँ परमेश्वरी चौक (बालानी), देवांगन पारा, मलहापारा,नंदी चौक,गुरुद्वारा होते हुए बड़ा बाजार,चूड़ी लाईन,महावीर स्वामी चौक गोलबाजार,सदर बाजार,परशुराम जी चौक पुराना बस स्टैण्ड,पुलपारा,दाऊपारा होते हुए पीडब्ल्यूडी कालोनी, मजगांव पारा होकर लोरमी रोड से वापस लौटकर चर्च के पास से होते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल पुल से होते हुए जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली पहुँच कर रोड शो पूरी होगी।
इसके पश्चात 5 बजे नगर पंचायत जरहागांव,6 बजे बरेला व 7 बजे तखतपुर में रोड शो करेंगे। इसके पश्चात वापस मुंगेली लौटकर व्यापारियों से भेंट मुलाकात करेंगे।