मुंगेली। कथित लारेंस बिश्नोई ग्रुप के सांठगांठ के हवाले से षड्यंत्र पूर्ण रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह के 3 आरोपियों की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज हो गई।




बता दे करोड़ो के नगद उगाही उसके बाद षड्यंत्र पूर्ण जान से मारने की धमकी,बंधक बनाने जैसे भय से धोखाधड़ी पूर्ण जमीन अनुबंध, रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह के 3 आरोपियों जिसमे सूरज मक्कड़,प्रदीप सिंह व लवजीत सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी जिला न्यायालय ने अस्वीकार कर दी है।