बिलासपुर/ रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखने वाले शिक्षित बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) में असिस्टेंट लोको पायलट के 3 हजार 937 पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले चरण में 1192 पदों पर भर्ती होगी। बिलासपुर जोन की महाप्रबंधक नीनू इटियेरा ने कहा कि इसके लिए स्वीकृति मिल गई है। रेलवे बोर्ड के जरिए नियुक्तियां की जाएंगी।





इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। इसके लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। ITI डिप्लोमा होना अनिवार्य है। उन्होंने रनिंग स्टाफ की समस्या और खाली पदों को लेकर स्थिति साफ की। महाप्रबंधक नीनू इटियेरा ने बिलासपुर जोन की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि रेलवे जोन में सुरक्षा और संरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर तेजी से काम किया जा रहा है।