छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 49 ट्रेनें कैंसिल: 16 नवंबर से 2 दिसंबर तक नहीं चलेंगी गाड़ियां; मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश जाने वाले यात्री होंगे परेशान

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 49 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। मध्यप्रदेश और यूपी के लिए चलने वाली 24 ट्रेनें 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में कैंसिल की गई हैं। इससे पहले भी 16 से 20 नवंबर तक 25 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इनमें 16 एक्सप्रेस और 9 लोकल ट्रेनें शामिल हैं। इसका मतलब, 16 से 20 नवंबर और फिर 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक कुल 49 ट्रेनें रद्द रहेंगी। 21 नवंबर से रद्द रहने वाली ट्रेनों की वजह बिलासपुर मंडल के कटनी रेल लाइन में नरौजाबाद स्टेशन में काम को बताया गया है। यहां तीसरी लाइन जोड़ने का काम होगा।

21 नवंबर से 2 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में कैंसिल की गई गाड़ियां।

21 नवंबर से 2 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में कैंसिल की गई गाड़ियां।

नई लाइन का काम किया जा रहा

रेल प्रशासन ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कई परियोजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। बिलासपुर-कटनी रेल लाइन इस रेलवे की एक महत्वपूर्ण और व्यस्त रेल मार्ग है, जो उत्तर भारत से जोड़ती है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल परिचालन को बेहतर बनाने और नई गाड़ियां शुरू करने की दिशा में काम किया जा रहा है। इसके लिए नई लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

तीसरी लाइन से जोड़ने यार्ड रिमॉडलिंग का काम

बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत बिलासपुर-कटनी सेक्शन के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमॉडलिंग का काम होगा। यह काम 24 से 30 नवंबर तक किया जाएगा।

विकास कार्य के चलते यात्री ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों को होगी परेशानी।

विकास कार्य के चलते यात्री ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों को होगी परेशानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *