आधी रात भाजपा जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी भी पहुँचे घटना स्थल
कलेक्टर ने की पुष्टि, रेस्क्यू के दौरान क्रेन का तार टूटने से मची अफरा तफरी
जिले के सरगांव थाना क्षेत्र स्थित कुसुम आयरन फैक्ट्री में हुए हादसे में 5 लोगों के दबे होने की पुष्टि कलेक्टर राहुल देव ने की है। हादसा कल दोपहर हुआ, जिसमें से 2 मजदूरों को शाम को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान मनोज कुमार नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई।जबकि एक का अभी भी बिलासपुर के निजी अस्पताल मे उपचार जारी है।
हादसे के बाद 3 लोग अब भी 120 टन वजनी जाइलो के नीचे दबे हुए हैं। जाइलो को उठाने के लिए भारी-भरकम क्रेन लाई गई हैं, लेकिन वजन अधिक होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं।
रात में जाइलो उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन क्रेन के केबल टूट गए। अब पुनः प्रयास जारी है। वही इस हादसे के बाद परिजनों ने फैक्ट्री प्रबन्धन पर सुरक्षा की अंदेखनी का गंभीर आरोप लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया।
गृहमंत्री व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर मुंगेली जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ व कर्तकर्ताओ की टीम रात्रि 12 बजे सरगांव के रामबोड़ गांव स्थित स्मेल्टर्स प्लांट पहुंची।प्रशासन के द्वारा बचाव कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ किया जा चूका है,दुर्घटना में पांच व्यक्ति के मृत होने की संभावना बताई जा रही है। कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय मौके पर स्वयं उपस्थिति होकर बचाव व राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैँ,यह दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है, इस घटना की गंभीरता से जाँच कराया जाएगा तथा मृतकों और आहतो के परिवारजनों को अधिकतम सहायता प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेन्द्र शर्मा,पूर्व जिला महामंत्री भाजपा निश्चल गुप्ता,सरगाँव मंडल अध्यक्ष पोषण यादव, मुंगेली मंडल महामंत्री रामशरण यादव, पूर्व पार्षद महावीर सिंह एवं विशाल वर्मा उपस्थिति रहे.