बिलासपुर में नहर टूटने से 500 एकड़ फसल बर्बाद: भारी बारिश से खेत-धान डूबा, किसानों ने मांगा मुआवजा, आज बारिश का यलो अलर्ट

बिलासपुर/ बिलासपुर जिले में मंगलवार रात तेज बारिश के चलते नहर टूटने से किसानों का 500 एकड़ फसल बर्बाद हो गया है। जिससे परेशान किसानों ने मुआवजे की मांग की है। बारिश के चलते नदी-नाले और डैम उफान पर हैं। पुलिस प्रशासन ने डैम के आसपास पर्यटकों को सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

दरअसल, जिले में पिछले कुछ सालों की अपेक्षा इस बार अच्छी बारिश हो रही है। रविवार और सोमवार को मानसून ब्रेक होने के बाद मंगलवार से मानसून का सिस्टम बदल गया। द्रोणिका के असर से मंगलवार की शाम से शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर होती रही।

देर रात झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो बुधवार सुबह से लेकर दोपहर तक चला। पिछले 24 घंटे में 2.5 ईंच वर्षा दर्ज की गई। वहीं, अगस्त के सात दिनों में अब तक 129.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *