Home राष्ट्रीय सुंदरगढ़ जिले में स्क्रब टाइफस के 6 नए मामले, कुल मरिजों की...

सुंदरगढ़ जिले में स्क्रब टाइफस के 6 नए मामले, कुल मरिजों की संख्या 361

100
0

सुंदरगढ़, सुंदरगढ़ जिले में स्क्रब टाइफस के 6 और मामले सामने आए हैं. सुंदरगढ़ जिले में अब तक स्क्रब टाइफस के मामलों की संख्या 361 तक पहुंच गयी है. इस मामले में बडगांव इलाके के एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य मरिज को आईसीयू में रखा गया है. अन्य सभी मरिज अभी स्वस्थ है जिसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग ने दिया है . जानकारी के मुताबिक जिले के सदर ब्लॉक माझापाड़ा और बालीशंकरा ब्लॉक से अधिक मरीज पाए गए हैं.इसकी जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कान्हुचरण नायक ने कहा, ” अस्पताल में इस बिमारी से निपचने के लिए पर्याप्त दबा मौजूद है.” इलाज के लिए एक विशेष मेडिकल टीम भी तैयार है. घर-घर में इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बता दें कि पिछले जनवरी से अब तक कुल 361 लोग स्क्रब टाइफस से पॉजिटिव पाए गए हैं .डॉ. काह्नुचरण नायक ने कहा, कियोंकि यह बीमारी कीड़ों के काटने से होती है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने जंगल और खेत में जाते समय पूरे शरीर को ढकना चाहिए . इसके अलावा इस बिमारी का कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत जिला मुख्य अस्पताल में जांच कराएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here