Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल हरिचंदन से फ्रांस के महावाणिज्यदूत ने की सौजन्य मुलाकात…..

राज्यपाल हरिचंदन से फ्रांस के महावाणिज्यदूत ने की सौजन्य मुलाकात…..

171
0

रायपुर : राज्यपाल हरिचंदन से फ्रांस के महावाणिज्यदूत ने की सौजन्य मुलाकात

RAIPUR DESK : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में मुंबई स्थित फ्रांस के वाणिज्य दूतावास के महावाणिज्यदूत जीन मार्क चार्लेट ने सौजन्य मुलाकात की। फ्रांस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में दो महत्वपूर्ण परियोजनाएं संचालित है जिसकी जानकारी उन्होेंने राज्यपाल को दी।

चार्लेट ने कहा कि भारत और फ्रांस देश के बीच प्रगाढ़ मित्रता के संबंध हैं। उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया की राज्य के विश्वविद्यालयों में फ्रेंच भाषा को भी पाठयक्रम में शामिल करने हेतु विश्वविद्यालयों को कहा जा सकता है।

राज्यपाल श्री हरिचंदन ने चर्चा के दौरान चार्लेट से कहा कि वे छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर एवं सरगुजा जिलों में भी भ्रमण करें, वहां की संस्कृति देखें। इन आदिवासी बाहुल्य इलाकों में विकास की रोशनी फैलाने के लिए शासन स्तर पर समन्वय बनाकर कार्य किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here