बिलासपुर/ बिलासपुर के पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी का छठवां दीक्षांत समारोह 6 जुलाई को होगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अति-विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस बार यूनिवर्सिटी के 98 मेधावी विद्यार्थियों को 159 गोल्ड मेडल दिया जाएगा। वहीं, दो विभूतियों को मानद उपाधि और 19 शोधार्थियों को PHD की उपाधि प्रदान की जाएगी।
कुलपति डॉ. वंश गोपाल ने बताया कि, मुक्त विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारी चल रही है। इसके लिए कार्यपरिषद की बैठक भी हो चुकी है। समारोह सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। दीक्षान्त समारोह में सुरेश जोशी मुख्य वक्ता होंगे।
इसके साथ ही केन्द्रीय राज्यमंत्री माननीय तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विधायकों में अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धरमजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया विशिष्ट अतिथि रहेंगे।