जगदलपुर/ छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका फिर मिलेगी। साथ ही, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने सरस्वती साइकिल योजना शुरू की जाएगी, जिससे छात्राओं को साइकिल मिलेगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की। इस दौरान सीएम ने 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त की राशि भी ट्रांसफर की।
जगदलपुर दौरे पर पहुंचे सीएम साय ने राजस्व परिसर का उद्घाटन किया। इसमें जगदलपुर सहित लोहंडीगुड़ा व तोकापाल एसडीएम दफ्तर मौजूद है। अब यहां जगदलपुर तहसील कार्यालय भी बनाया है। लोहंडीगुड़ा और बुरगुम में नए थाना भवनों का लोकार्पण किया गया। बिहान योजना के तहत संकुल संगठन व महिला स्व-सहायता समूहों के 3061 समूह हितग्राही को 100 करोड़ का ऋण वितरण किया गया।
कांग्रेस सरकार ने बंद कर दी थी दोनों योजनाएं: सीएम
कृषि महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में सीएम साय ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने दोनों योजनाओं को बंद कर दिया था। भाजपा की सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य को पूरा करते हुए बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने साइकिल देने की शुरुआत कर रही है। पूर्व में डेढ़ दशक तक रही भाजपा की सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों और बालिकाओं के हित को देखते हुए दोनों योजनाएं शुरू की थीं।