NSS इकाई द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर…पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, दुर्ग द्वारा आयोजित

दुर्ग। पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा 5 मार्च से 11 मार्च तक ग्राम महमरा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में महाविद्यालय के 50 विद्यार्थी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।

शिविर के पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शब्बीर कुमार अनंत एवं महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वंदना भगत हैं। शिविर के दौरान ग्रामीणों को पशुपालन, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं सामाजिक जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में सहभागी बनाया जाएगा।

-शिविर की प्रमुख गतिविधियाँ:

  • स्वच्छता अभियान: ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई एवं स्वच्छता का संदेश।
  • पशु स्वास्थ्य शिविर: पशुओं की देखभाल एवं स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम।
  • वृक्षारोपण कार्यक्रम: पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण।
  • नशा मुक्ति जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक: नशे के दुष्प्रभावों पर जनजागरूकता।
  • महिला सशक्तिकरण सेमिनार: महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विशेष कार्यशाला।
  • स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता अभियान: स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम।
  • समापन समारोह एवं प्रमाण पत्र वितरण
  • शिविर के समापन अवसर पर प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर कुलपति डॉ. आर.आर.बी. सिंह एवं अधिष्ठाता डॉ. संजय शाक्य ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *