छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग में आज (सोमवार को) भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए ऑरेंज और 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है।
सुकमा में मूसलाधार बारिश के चलते ओडिशा रूट बंद हो गया है। स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। प्रदेश में रविवार को भी मानसून सक्रिय रहा। बलौदाबाजार में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग झुलस गए। वहीं रायपुर में भाई-बहन और कांकेर में 19 मवेशियों की मौत हुई है। धमतरी के बेलरगांव में सबसे अधिक 100 मिमी बारिश हुई।
बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव में रविवार को 7 लोगों की एक साथ मौत हो गई। सभी शाम करीब 5 बजे तालाब किनारे पेड़ के नीचे बैठकर बात कर रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर पड़ी। इसकी चपेट में आकर 10 लोग झुलस गए। इनमें से सुरेश साहू, संतोष साहू, पप्पू साहू, पोखाराम विश्वकर्मा, थानेश्वर साहू, देवदास एवं रसेडा गांव के विजय साहू की मौके पर ही मौत हो गई। सरकार ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए देने की बात कही है।
रायपुर के कई इलाकों में सुबह से रिमझिम बारिश जारी है। वहीं अभनपुर में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से भाई-बहन की मौत हो गई। तीजा पर्व के लिए आई बहन उर्वशी साहू और उसकी बेटी को टिकरापारा निवासी योगेश उर्फ छोटू बाइक पर राजिम छोड़ने जा रहा था। अभी वे जंगल सफारी चौक ग्राम उपरवारा के पास पहुंचे थे कि अचानक मौसम बदला। इस पर वे रास्ते में रुके थे। बच्ची सुरक्षित है।
कांकेर के रावघाट में आतुरबेड़ा में भी आकाशीय बिजली गिरने से 19 मवेशियों की मौत हुई है। इनमें 3 बैल, 4 गाय और 12 बकरियां शामिल हैं। जिले में रविवार दोपहर से रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश जारी है। जिले के अंतागढ़ क्षेत्र में बीते दो दिनों से गरज-चम9क के साथ तेज बारिश हो रही है। इससे पहले शनिवार को भी ताड़ोको क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरंडी में बिजली गिरने से 13 मवेशियों की मौत हुई थी।