बिलासपुर। नवपदस्थ पुलिस कप्तान दीपक झा के रूटीन चेकिंग दौरान रतनपुर थाने पहुंचे। जहां थाना प्रभारी सहित ड्यूटीरत स्टाफ को काम पर देख कोई नाराजगी नही दिखाई।निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा स्टाफ में मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों का कुशल क्षेम पूछा गया। तत्पश्चात परिसर की साफ-सफाई और अनुशासन बाबत दिशा निर्देश देते हुए थाने में रोजनामचा,दर्ज शिकायत अपराध पर की गई कार्यवाही और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग,पेंडिंग कार्य तथा अन्य मामलों की जांच और विवेचना कर रहे विवेचकों से संबंधित बातचीत उन्होंने किया।
थाना प्रभारी हरविंदर सिंह ने थाना रतनपुर परिसर में स्थित जर्जर स्टॉफ क्वाटर के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि हमारा स्टाप किराए के मकान में रहने को मजबूर है जिस पर एसपी ने प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा वही रतनपुर थाना में पदस्थ ललित पैकरा ने पुलिस अधीक्षक
को साप्ताहिक अवकाश नही मिलने जैसी जानकारी उन्हें दी जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कहा कि कोरोना काल की वजह से बन्द है। जल्द ही चालू करने की बात कही। रतनपुर प्रभारी ने उन्हें अवगत
कराया कि यह थाना बिलासपुर जिले में तीसरे नम्बर का क्राइम वाला थाना है लेकिन यहां पर्याप्त, संसाधन व स्टॉफ की कमी है।