बिलासपुर।सामान्य पूछताछ के दौरान पकड़ी गई स्कॉर्पियो में 500 व 2000 के नोटों का जखीरा देख पुलिस जवानों के होश उड़ गए। गिनती पर कैश करीब 34 लाख से अधिक बताई जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान संबंधित कैश किसके हैं, इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।
पूरा मामला हीर्री थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 22 टी 5234 में 6 लोग जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने पूछताछ के लिए गाड़ी रुकवाई। बातचीत के दौरान संदिग्ध लगने पर गाड़ी की तलाशी ली गई और 500 व 2000 के नोटो के दर्जनों बंडल बरामद किए। प्राथमिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह पैसा राजस्थान में मजदूरों को मजदूरी देने के लिए ले जाई जा रही थी। मामले के संदर्भ में विस्तृत जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है।
ये है आरोपी
इतनी बड़ी मात्रा में कैश ले जाने वालों में मनहरण साहू पिता राधेश्याम साहू निवासी बलौदाबाजार, निमिश पटेल पिता उदयराम निवासी बलौदाबाजार, कृपाल पटेल पिता श्याम पटेल निवासी महासमुन्द, ऱूखमन नायक पिता श्याम सुन्दर निवासी पन्डरीपानी निवासी महासमुन्द, मन्नूलाल निषाद पिता रधिलाल निषाद निवासी महासमुन्द, गौरीशंकर खैरवार पिता लक्ष्यराम खैरवार निवासी बलौदा बाजार शामिल है। बिलासपुर पुलिस ने बताया कि प्रकरण को लेकर आरोपियों से पूछताछ जारी है।