भाटापारा। धान में आवक का दबाव लगातार बना हुआ है। मोटा और बारीक, दोनों किस्मों में भाव भी अच्छे बोले जा रहें हैं। आने वाले दिनों में बारीक धान में कीमत बढ़ने की संभावना देखी जा रही है क्योंकि चांवल की मांग बढ़त की ओर है।
कृषि उपज मंडी में कारोबारी सप्ताह का पांचवा दिन, धान उत्पादक किसानों के लिए राहत का दिन बनकर आया। पोहा मिलों की मांग से महामाया में जमकर खरीदी हुई तो बारीक धान में चांवल बाजार की मांग का दबाव बनने से, कीमत अच्छे गए। मंडी सूत्रों का मानना है कि मोटा धान में आने वाले दिन स्थिर रहने की संभावना है। जबकि बारीक धान में तेजी के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं। कारोबारी सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को कृषि उपज मंडी में धान की आवक लगभग 30 हजार कट्टा की रही।
• गर्म हुआ विष्णु भोग
बारीक धान में विष्णु भोग में गर्मी लगातार बनी हुई है। चांवल में मांग की वजह से विष्णु भोग धान में सौदे 3850 से 3900 रुपए होने की खबर है। सियाराम में 2400 से 2500 रुपए क्विंटल पर सौदे हुए। एचएमटी में 2200 रुपए क्विंटल पर भाव खुले और 2300 रुपए पर बंद हुए।
• महामाया में दबाव
पोहा मिलों की निकल रही मांग और स्टॉकिस्टों की खरीदी के बाद महामाया, रबी फसल में 1200 से 1400 रुपए और पुराना महामाया में 1500 से 1600 रुपए क्विंटल पर लिवाली रही। सरना में चांवल की मांग अपेक्षाकृत कमजोर है, इसलिए यह 1400 रुपए क्विंटल पर स्थिर है।
• चांवल में हल्की बढ़त
शादियों की अनुमति के बाद मांग निकलने से विष्णु भोग चांवल 6000 रुपए क्विंटल की नई ऊंचाई पर पहुंच चुका है। सियाराम चांवल की कीमत 4500 रुपए और एचएमटी चांवल में 3800 रुपए क्विंटल पर आर्डर लिए जाने की खबर है। बाजार सूत्रों का मानना है कि जैसी मांग है उसके बाद हल्की बढ़त के आसार हैं।