मुंगेली जिले के लोरमी में छोटे से गांव पेंड्रीडीह 15 जुलाई को हेलीकॉप्टर से दूल्हा को पहुंचना था
मुंगेली। कोटा से मुंगेली जिले के पेंड्रीडीह जाने के लिए दूल्हे के लिए आने वाला हेलीकॉप्टर 24 घंटे बाद पहुंचा। तब तक दूल्हा कृष्ण रूप में रथ में सवार होकर अपनी दुल्हनिया ले भी आया।
मालूम हो 15 जुलाई को कोटा(बिलासपुर) से भी एक मध्यम वर्गीय परिवार का दूल्हा अपनी दुल्हन लाने कोई महंगी कार का शौक नही बल्कि हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने कोटा से मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक के पेंड्रीडीह पहुंचना था मगर मौसम की खराबी के चलते हेलीकॉप्टर नही आ पाया था। इस विवाह समारोह में विशेष रूप से किसी भी प्रकार के व्यसन तम्बाकू,गुटका, पान,सिगरेट आदि नशे के शौकीनों का प्रवेश वर्जित रखा गया था अगर ऐसा पाया गया तो एक हजार के आर्थिक दंड से दंडित किये जाने का प्रावधान रखा गया था।
आज चौथिया में पत्नी को लेकर पहुंचा दूल्हा ससुराल हेलीकॉप्टर से पहुंचा। जिसमे वहाँ बने हेलीपैड में दूल्हे के स्वागत में ससुराल वाले मौजूद रहे।