पदाधिकारी,पार्षद भी कर रहे गार्डन के कामों का निरीक्षण
मुंगेली।बिलासपुर संभाग में महानगरों की तर्ज पर मुंगेली नगर पालिका में बने नए गार्डन के रखरखाव के लिए जहां नगर पालिका परिषद के सीएमओ मनीष बारे के कुशल मार्गदर्शन में नगर पालिका की टीम साफ सफाई, देखरेख में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ पदाधिकारियों, पार्षदों व शहर के जिम्मेदार नागरिकों द्वारा भी सतत मॉनिटरिंग की जा रही हैं। आज सुबह नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह, पार्षद राजकुमार वाधवा,जितेंद्र दावड़ा,पार्षद प्रतिनिधि, पत्रकार विनोद यादव ने गार्डन का निरीक्षण किया वहाँ हो रहे साफ सफाई रखरखाव के कार्यो का अवलोकन किया।
निश्चित रूप से आजादी के बाद जब वर्तमान में मुंगेली नगर पालिका परिषद में भाजपा की सरकार काबिज हुई है तब कहीं जाकर आमजनमानस को एक भव्य गार्डन मिल पाया है। इस गार्डन के निर्माण दौरान बहुत सी अड़चने आयी,राशि की अनुपलब्धता भी रही मगर पूर्व में सीएमओ राजेन्द्र पात्रे ने इस भव्यतम गार्डन निर्माण के लिए न केवल न्यायलयीन दिक्कतों को हल करने सफल रहे बल्कि पिछली रमन सरकार के कार्यकाल में आवश्यक धनराशि भी मुहैया कराने में सफल रहे। आज दूर दूर से इस गार्डन को देखने लोग आ रहे है। ऐसा गार्डन अब आसपास के नगर पालिका, नगर निगम के बनाये जाने के लिए लोग इस मॉडल को देखने पहुंच रहे है।
ठेकेदार ने भी अनेक कलेक्टर के मार्गदर्शन में गॉर्डन को भव्यतम रूप देने में कोई कसर बाकी नही रखी हालांकि निर्माण ऐजेंसी के अभी भी भुगतान लंबित है बावजूद मुंगेली जिले में ठेकेदार के अथक प्रयास से महानगरों जैसा भव्य गार्डन बन पाया।
अब मुंगेली नगर पालिका की टीम वर्तमान सीएमओ मनीष बारे के कुशल मार्गदर्शन में साफ सफाई और गार्डन में हर जरूरत की व्यवस्था मुहैय्या कराने जुटी रहती है। नगरवासियों द्वारा भाजपा शासन में आजादी के बाद एक मात्र बने भव्य गार्डन की प्रशंसा करते नही थक रहे है।