मुंगेली। बहुचर्चित नगर पालिका के नाली घोटाले मामले में आज सिटी कोतवाली मुंगेली में नगरपालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर, तत्कालीन सीएमओ विकास पाटले समेत 4 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया। अब सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के सिटी कोतवाली पुलिस सभी फरार हो चुके आरोपियों की खोजबीन करेगी।सभी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।

बता दें मुंगेली नगरपालिका के परमहंस वार्ड में 17 लाख की लागत से नाली निर्माण किया जाना था। लेकिन बगैर नाली निर्माण के ठेकेदार को 13 लाख का भुगतान कर दिया गया। नाली घोटाले मामले में एसडीएम की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की गई थी। टीम की जांच में असंतुष्ट और विरोधाभास जवाब पाया गया। इसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे जिसमें आज मुंगेली नगर पालिका परिषद के सीएमओ मनीष बारे ने नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर सहित सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।