महाराष्ट्र में आज फिर कोरोना विस्फोट, 29 मौतें; एक्टिव केस 2 लाख 65 हजार के पार

मुंबई: देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच मुंबई और दिल्ली में तो कोरोना मामलों में कमी आई है लेकिन महाराष्ट्र राज्य में कोरोना के मामले अभी भी चिंता पैदा कर रही है। रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 41327 नए केस सामने आए। साथ ही 29 लोगों की मौत हुई। एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख 65 हजार 346 हो गई है। रविवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 8 मरीज भी दर्ज हुए हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले अभी भी डराने वाले हैं। रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 41327 नए मामले दर्ज हुए। इसके अलावा 29 लोगों की मौत दर्ज हुई। महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केस 2 लाख 65346 हो गए हैं। महाराष्ट्र में आज ओमिक्रॉन के 8 नए केस की पुष्टि हुई। इस तरह राज्य में ओमिक्रॉन के कुल केस 1738 हो गए हैं।

उधर, मायानगरी मुंबई में कई दिनों बाद 10,000 से कम मामले सामने आए हैं। देश की आर्थिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में 7895 नए मामले सामने आए और इस दौरान 11 लोगों की मौत हुई।

पिछले एक सप्ताह से भी ज्यादा समय से शहर में मामलों में गिरावट देखी जा रही है। मुंबई में 84% नए मामले बिना लक्षण वाले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 57,534 परीक्षण किए गए। ठीक होने की दर 92% है और मुंबई में संक्रमण के दोगुने होने की दर 48 दिन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *