देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं देश के प्रथम गृह मंत्री उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती “एकता दिवस” के अवसर पर जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा एकता दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा मुंगेली समन्वयक श्री संजीत बनर्जी जी ने उपस्थित युवाओं के साथ एकता के संकल्प के साथ दौड़ लगाई. युवाओं को एकता की शपथ दिलाने के बाद युवा जनप्रतिनिधि बनर्जी जी ने कहा कि महापुरुषों के कार्य हमारे जीवन में प्रेरणा का काम करते हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि इंदिरा जी ने बैंकों के राष्ट्रीयकरण, पाकिस्तान के साथ साहसिक युद्ध, 1974 में पोखरण में परमाणु परीक्षण जैसे अनेक कार्य किया।
सरदार पटेल जी को याद करते हुए कहा कि गृहमंत्री के रूप में उनकी पहली प्राथमिकता देसी रियासतों (राज्यों) को भारत में मिलाना था। इस काम को उन्होंने बिना खून बहाए करके दिखाया। केवल हैदराबाद के ‘ऑपरेशन पोलो’ के लिए उन्हें सेना भेजनी पड़ी।
भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए उन्हे भारत का ‘लौहपुरुष’ के रूप में जाना जाता है। सरदार पटेल की महानतम देन थी 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण करना। विश्व के इतिहास में एक भी व्यक्ति ऐसा न हुआ जिसने इतनी बड़ी संख्या में राज्यों का एकीकरण करने का साहस किया हो। इस अवसर पर जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, प्रतिष्ठित नागरिक दुर्गा बघेल, एसडीएम मुंगेली, जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सूरज शर्मा, धर्मेंद्र, खुमान, वीरेंद्र, चंद्रकांत, संजय, सत्यम, सहित बड़ी संख्या में राजीव युवा मितान क्लब, एनएसएस, एनसीसी,युवा जन एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.