छत्तीसगढ़ में पहली बार साहू समाज की युवती बनने जा रही जैन साध्वी

रायपुर। छतीसगढ़ में ऐसा पहली बार होगा कि कोई साहू समाज की युवती जैन समाज के सिद्धांतों को मानते हुए दीक्षा लेने जा रही है। साहू समाज की मनीषा साहू जैन साध्वी बनने जा रही है। रायपुर के जैन दादाबाड़ी में आचार्य विजयराज सागर से दीक्षा ग्रहण करेंगी। जैन समाज में मनीषा साहू से पहले एक मराठी लड़की ने भी दीक्षा ग्रहण किया था।

जिस उम्र में दुनिया वैभव, पैसा और प्रेम को पाने की अभिलाषा लेकर सफलता पाने की दीवानी होती है। उस उम्र में कुछ ऐसी भी महान आत्माएं हैं जिनके लिए प्रभु की तपस्या और धर्म का प्रचार ही एक मात्र उद्देश्य होता है, उनके लिए दुनिया की भौतिक सुख सुविधाएं नगन्य हो जाती हैं |इसका जीता जागता उदाहरण हमें 26 से 28 नवम्बर तक जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में जैन भागवती दीक्षा महोत्सव में देखने को मिलेगा।

जैन भागवती दीक्षा महोत्सव आचार्य विजयराज म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी महाश्रमणीरत्ना प्रभावती जी म.सा. एवं महासती कीर्तिश्री म.सा. के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा।

साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ, रायपुर द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय महोत्सव में रायपुर छत्तीसगढ़ की मुमुक्षु मुस्कान और सांकरा (नगरी) जिला धमतरी की निवासी मुमुक्षु मनीषा दीक्षा ग्रहण कर एक साध्वी का जीवन व्यतीत करेंगी।

दीक्षा महोत्सव का शुभारम्भ 26 नवम्बर दिन शनिवार को शाम 7:00 बजे से जैन स्टार विक्की डी पारेख, मुंबई के द्वारा भक्ति संध्या के साथ किया जाएगा | दूसरे दिन 27 नवम्बर दिन रविवार को प्रातः 8:30 बजे से जैन मंदिर विवेकानंद नगर से जैन दादाबाड़ी तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं सायं 6:00 बजे मुमुक्षु अभिनंदन का आयोजन किया जाएगा।

महोत्सव के अंतिम दिन जैन भागवती दीक्षा महोत्सव का आयोजन 28 नवम्बर दिन सोमवार को कई चरणों में संपन्न होगा। प्रातः 8:30 बजे महाभिनिष्क्रमण यात्रा एवं प्रातः 11:30 बजे से प्रव्रज्या प्रदात्री – महाश्रमणी रत्ना श्री प्रभावती जी म.सा. प्रवज्या प्रत्याख्यान जैन दादाबाड़ी एम. जी. रोड में संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *