मुंगेली : मुंगेली जिला जो कि अब फर्जी जाति प्रमाणपत्र के नाम से राजनैतिक लाभ लेने वाले जिले के रूप में चर्चाओं में है कुछ दिनों पहले ऋचा जोगी पर इस जाति प्रमाणपत्र मामले में एफआईआर भी सिटी कोतवाली में हुई। अब यह वाक्य उनके आरक्षण के आधार पर पद में शांतिपूर्ण 3 वर्ष पूरे कर लेने के बाद अब उनकी जाति को लेकर विपक्षी प्रमुख दल भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से लेकर स्थानीय स्तर के नेताओं के मौजूदगी में जिलाधीश को शिकायत कर जांच कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा गया।
आखिकार तीन साल से अधिक समय चुप्पी साधने के बाद अचानक इस शिकायत के अनेकों मायने निकाले जा रहे हैं जिसमे आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ हासिल करने की भी महत्वकांक्षा हो सकती है बहरहाल मुंगेली कलेक्टर ने प्रमुख विपक्षी दलों के प्रतिनिधि मंडल का ज्ञापन स्वीकार कर जाँच कर कार्यवाही का भरोसा दिया है।
मालूम हो तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष संतु लाल सोनकर के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले हेमेंद्र गोस्वामी अब खुद जाति विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से इस बात की सुगबुगाहट पूरे मुंगेली में सुनाई पड़ रही थी। आज नगर पालिका अध्यक्ष के जाति मामले में शिकायत के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विधायक पुन्नूलाल मोहले, तोखन साहू और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष संतूलाल सोनकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कलेक्ट्रेट पहुंचे भाजपा नेताओं ने मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगाते हुए उनके प्रमाण पत्र को निरस्त करने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शिकायत आवेदन में कहा गया कि साल 2019 को हुए नगर पालिका चुनाव में वार्ड क्रमांक 13 अंबेडकर वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था लेकिन सामान्य वर्ग से आने वाले हेमेंद्र गोस्वामी ने षड्यंत्र करते हुए झूठा शपथ पत्र और फर्जी दस्तावेज देकर खुद को पिछड़ा वर्ग का बताया और यहां से चुनाव लड़ कर निर्वाचित भी हुए। जिससे पिछड़े वर्ग का उम्मीदवार अपने अधिकार से वंचित रह गया।
इतना ही नहीं इस झूठे प्रमाण पत्र के सहारे ही हेमेंद्र गोस्वामी द्वारा बहुमत दल का नेता बनकर नगर पालिका अध्यक्ष पद की कुर्सी भी हथियाने का आरोप भाजपा नेताओं ने लगाया।
आवेदन में खुलासा किया गया कि हेमेंद्र गोस्वामी नवागढ़ जिला बेमेतरा का स्थायी निवासी है। उनके पैतृक अभिलेखों में हेमेंद्र गोस्वामी के पिता का नाम सुफल दास और सुफल दास के पिता का नाम नारायण दास, नारायण दास के पिता का नाम दादीदास बनिया दर्ज है। अर्थात हेमेंद्र गोस्वामी की असली जाति बनिया है जो कि सामान्य वर्ग में शामिल है। आरोप है कि हेमेंद्र गोस्वामी द्वारा मुंगेली में फर्जी तरीके से स्वयं को पिछड़ा वर्ग बताकर प्रचारित किया गया जबकि मूल निवास के अनुसार वह सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखता है। हेमेंद्र गोस्वामी द्वारा झूठा शपथ पत्र और फर्जी दस्तावेज देकर चुनाव लड़ा गया। इस दस्तावेज को निरस्त कर षड्यंत्र के आरोपी वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी को तत्काल बर्खास्त करने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। मांग पूरी नहीं होने पर भारतीय जनता पार्टी ने उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है ।
मेरा जाति प्रमाण पत्र बिल्कुल सही है मैं पिछड़ा वर्ग से हूं- हेमेंद्र गोस्वामी
अपनी जाति के लिए भाजपा के क्रिया कलापो पर चुप्पी तोड़ते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा मुंगेली नगर के विकास एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता से घबरा गईं है,जिसके चलते खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे की तर्ज में काम कर रही है, मेरी जाति का मामला उठा कर भाजपा ने अपनी कार्य शैली को भी दर्शया है। मेरी झूठी जाति का प्रचार कर मेरी छबि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि नगर की जनता भ्रमित हो और नगर का विकास कार्य अवरुद्ध हो जाये।
जिस दस्तावेज के माध्यम से आरोप लगाए जा रहे है उक्त दस्तावेज को डरा धमका कर हासिल किया गया है,जिसकी शिकायत नवागढ थाने में तहसीलदार पटवारी एवं कोटवार के माध्यम से की जा चुकी है।हेमेंद्र गोस्वामी का यह भी आरोप है कि भाजपा यह बताये की 13 लाख के नाली घोटाला मामले में तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल को जेल की हवा खानी पड़ी ओर पद गवाना पड़ा,उसको अभी तक पार्टी से क्यों नहीं निकाल पाए। संतूलाल के पारिवारिक मामले में ईएडब्लूएस की जमीन पर भाजपा क्यों चुप्पी साधे हुए हैं और क्या भाजपा संतुलाल सोनकर के लाल डायरी से डरी हुई है?
नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र का यह भी आरोप है कि नगर में विकास कार्य हो रहे है जिससे भाजपा घबराई है इस कृत्य का जवाब जनता 2023 के विधानसभा चुनाव में देगी। इससे पूर्व भी नगर पालिका परिषद में लगे नेम प्लेट पर स्याही फेक कर अपना कुंठित चेहरा दर्शया था। क्या 32 वर्ष पूर्व मेरा मार्कशीट, मेरे पिता जी का दाखिल ख़ारिज मेरे दादाजी द्वारा खरीदी गईं जमीन 2015 के गजट (राज पत्र में ) ये सभी दस्तावेज मेरे पास है जिन्हें जरूरत पड़ने पर में सार्वजनिक जरूर करूंगा। हेमेंद्र गोस्वामी ने मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले,बिलासपुर सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित भाजपा के पदाधिकारियों पर मानहानि का केस दर्ज कराने की बात कही है।