“पार्टी की परंपरा के अनुसार नया अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्यसमिति तथा अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए अधिवेशन आयोजित करने की परिपाटी है।
रायपुर/छत्तीसगढ़। पार्टी के नव निर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोसी के बाद पार्टी का 85वां अधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल तथा संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने संचालन समिति की बैठक के बाद यहां पार्टी मुख्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अधिवेशन तीन दिन का होगा और यह फरवरी के दूसरे पखवाड़े में रायपुर में आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस की परंपरा के अनुसार पार्टी का नया अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्यसमिति तथा अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए अधिवेशन आयोजित किया जाता है।