व्यापार मेला का शानदार शुभारंभ स्टार्स आफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली द्वारा आयोजन….

मुंगेली : मुंगेली व्यापार मेला का आज जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। स्थानीय जनप्रतिनीधियों की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ पश्चात रात्रि 9 बजे से सुप्रसिद्ध लोक गायक पं. शिवकुमार तिवारी अपनी टीम के साथ प्रस्तुति दे रहे हैं ।

शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, हेमेंद्र गोस्वामी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बेनर्जी, आदर्श कृषि उपज मंडी मुंगेली अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला यादव,भाजपा नेता मोहन भोजवानी, जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष मनोज सोनकर,पुलिस विभाग से अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सालिक राम धृतलहरे उपस्थित रहे। इस मेले के सफलतापूर्वक 7 वें वर्ष का आयोजन आज 8 दिसंबर से वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में सायं 8 बजे बजे भव्य व रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ हुआ । विगत 2 वर्ष कोरोना काल में यह आयोजन नहीं होने के कारण नगर व आसपास के आमजनमानस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ।

बता दें मुंगेली जिला में यह व्यापार मेला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है । लोग इसे मुंगेली का त्यौहार जैसे नाम से जानने लगे हैं ।

व्यापार मेला मुख्यतः लघु कुटीर मध्यम दर्जे के उद्योग धंधों का विकास, उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को आम जनता तक पहुंचाने तथा व्यवसायिक गतिविधियों के विस्तार हेतु वातावरण तैयार करना है ।

इस वर्ष मेले में महानगरों की तर्ज पर 200 से अधिक स्टॉल लगे हैं । इस बार ऑटोमोबाइल, फूड जोन, इलेक्ट्रिक, बैंक, रियल स्टेट, हैंडीक्राफ्ट, शैक्षणिक संस्थान, सौंदर्य प्रसाधन, फर्टिलाइजर्स, कृषि उपकरण, जनरल स्टोर, उद्योग उपकरण, टेराकोटा, क्लॉथ (सूती,ऊनी,खादी), हर्बल प्रोडक्ट, बस्तर आर्ट, महिला गृह उद्योग के अलावा बच्चों के लिए खिलौने और विभिन्न प्रकार के झूले ने लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *