निरीक्षण के दौरान आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य IP यादव ने नोडल अधिकारी से की बदतमीजी,DEO ने किया कारण बताओ नोटिस जारी

मुंगेली। शहर में दाऊपारा स्थित स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल के निरीक्षण में पहुंचे नोडल अधिकारी ने जब
स्कूल की नाकामियां बताने की कोशिश की तो हर समय विवादों में बने रहने वाले स्कूल के प्राचार्य आईपी यादव, निरीक्षण अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने लगे। नौबत मारपीट तक पहुंच गया था। जिसके बाद निरीक्षण अधिकारी अशोक कश्यप ने जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज किया। जिसपर डीईओ ने स्कूल के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।

दरअसल जिला शिक्षा अधिकारी सरिता राजपूत ने कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर जिले के स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने और विद्यालयों के नियमित संचालन की मॉनिटरिंग के लिए विकास खण्ड पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। एपीसी अशोक कश्यप को मुंगेली विकासखण्ड का नोडल अधिकारी बनाया गया है जो कि 25 नवम्बर को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाऊपारा में निरीक्षण के लिए पहुंचे। फिर प्राचार्य आईपी यादव के केबिन में जाकर निरीक्षण की जानकारी दी, जिस पर प्राचार्य ने नोडल अधिकारी के साथ बदसलूकी की और निरीक्षण में सहयोग नहीं किया। जिसके बाद नोडल अधिकारी अशोक कश्यप ने डीईओ से इसकी शिकायत की, जिसपर डीईओ ने प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस थमाया है। संतोषप्रद जवाब न मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *